रेलवे में ड्राइवर, ट्रेन मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, 1300 से अधिक पदों पर भर्तियां

सरकारी नौकरियां: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए सेंट्रल रेलवे (रेलवे भर्ती सेल) ने जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट और गार्ड/ट्रेन मैनेजर के पदों पर 1303 रिक्तियों को भरने के लिए नियमित और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है. जो भी इन पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Central Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Railway Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.यह भर्ती (Railway Recruitment 2023) GDCE कोटा के तहत की जा रही है. इसके लिए उम्मीदवारों को 1 अगस्त 2023 को मध्य रेलवे का नियमित कर्मचारी होना चाहिए और 1 अगस्त 2021 को या उससे पहले रेलवे में नियुक्त किया जाना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने इस्तीफा दे दिया है या मध्य रेलवे से किसी अन्य रेलवे में स्थानांतरित हो गए हैं, उन्हें पैनल में शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, तो महत्वपूर्ण तिथियां, योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं
Railway में भरे जाने वाले पदों की संख्या
असिस्टेंट लोको पायलट – 732
तकनीशियन – 255
जूनियर इंजीनियर – 234
गार्ड/ट्रेन मैनेजर – 82

Every Train Guard Will Become 'Train Manager' With Immediate Effect: But No Salary Hike! – Trak.in – Indian Business of Tech, Mobile & StartupsRailway Bharti के लिए क्या है शैक्षणिक योग्यता
ALP- एनसीवीटी/एससीवीटी ट्रेडों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस ITI या ITI के बदले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न स्ट्रीमों का 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
तकनीशियन – ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी और ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जेई – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बेसिक स्ट्रीम के किसी भी सब स्ट्रीम के संयोजन में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
देखें यहां नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक

Railway Jobs,Railway Recruitment 2021: No Exam! रेलवे में 10वीं पास व ITI वालों के लिए निकली भर्ती, देखें डीटेल्स - railway recruitment 2021 for various trade apprentices,10th and iti pass can apply -
Railway Recruitment के लिए आवश्यक आयु सीमा
यूआर – 42 वर्ष
ओबीसी – 45 वर्ष
एससी/एसटी – 47 वर्ष

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading