दरभंगा: बिहार की शिक्षा व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. कभी दूसरों को ज्ञान देने वाली यह भूमि आज शिक्षा में हासिश पर है. सरकारी स्कूल की स्थिति तो काफी दयनीय है. कहीं शिक्षक है तों छात्र नहीं और छात्र हैं तो शिक्षक नहीं. जैसे तैसे बच्चों से पढ़ाई पूरी करवाई जाती है. ऐसे ही एक स्कूल दरभंगा में है. जहां पर माध्यमिक की पढ़ाई जुगाड़ से होती है. मतलब प्राइमरी के शिक्षक माध्यमिक के बच्चों को पढ़ाते हैं. ऐसे में कोर्स कंप्लीट होना तो दूर बच्चे ठीक से पढ़ लें वहीं बहुत है. स्कूल में विषय वार 6 शिक्षक होने चाहिए, पर हैं मात्र एक. यहां पानी और शौचालय का भी काफी अभाव है. यह स्कूल जिले के हनुमाननगर प्रखंड का उच्च माध्यमिक स्कूल रामपुरडी है.
दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र का उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरडीह है.इस विद्यालय में वर्ग एक से 11वी तक की पढ़ाई कराई जाती है. जहां विषयवार माध्यमिक में 6 शिक्षक होने चाहिए थे,वहां मात्र सिर्फ एक शिक्षक वह विज्ञान विषय के मौजूद हैं. विद्यालय में कह सकते हैं कि माध्यमिक शिक्षा वर्ग में 5 शिक्षकों की सीधे तौर पर कमी है. इस विद्यालय में वर्ग कक्षा की भी कमी है, शौचालय की भी कमी है. ऐसा हम नहीं यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक खुद कह रहे हैं.
शौचालय के गेट तक नहीं हैं
शौचालय की भी यहां बहुत सारी दिक्कतें हैं. लड़कियों के लिए बना शौचालय काफी पुराना है. जैसे तैसे विद्यालय की बच्चियां उसका उपयोग करती हैं, लेकिन बच्चों के लिए बना नया शौचालय जिसमें ना दरवाजा है और ना ही पानी की व्यवस्था. बाहर लगे नल भी आधे से ज्यादा जमीन के अंदर धंसे हुए हैं. किसी तरह मैनेज करके विद्यालय संचालन किया जा रहा है. हालांकि या के प्रधानाध्यापक ने पढ़ाई को लेकर पूरा संतोष जताया है कि पढ़ाई में कोई कमी नहीं है बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षा दी जा रही है.