बिहार : केके पाठक ने समस्तीपुर के दर्जनों स्कूलों का किया निरीक्षण, शिक्षकों को ज’मकर ह’ड़काया

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं और लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को वे समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्जनभर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और शिक्षकों की जमकर क्लास लगाने के के साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी। केके पाठक के औचक निरीक्षण को लेकर शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।

Bihar केके पाठक का नया आदेश शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी कार्यालय में  नहीं रहेंगे आठ घंटे - KK Pathak order that No officer of education  department will remain in officeकेके पाठक ने समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के सड़क के किनारे स्थित दर्जनभर से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय सरायरंजन में वो क्लास रूम में पहुंचे और बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की। बच्चों से पठन पाठन में होने वाली परेशानियों के बारे पूछा। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी बातचीत की। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को होम वर्क देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सरायरंजन के अल्फा स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। जहां वर्ग क्लास को स्टोर नाया गया था। क्लासरूम की यह हालत देखकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भड़क गए। उन्होंने हेडमास्टर को हड़काया। साथ ही स्कूल के एचएच क्लास रुम को स्टोर के रूप में उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के एचएम और डीईओ को तुरंत क्लास रूम को खाली कराने का निर्देश दिया।

kk pathak fear in bihar schools teacher know education department  instruction skt | Explainer: बिहार के शिक्षकों में के. के. पाठक को लेकर  क्यों है खौफ? जानिए किन आदेशों व एक्शन नेसरायरंजन हाई स्कूल में पहुंचते ही केके पाठक ने सीनियर क्लास के बच्चों से पूछा कौन-कौन बच्चे ट्यूशन पढते हैं। क्लास 9 के अधिकतर बच्चों ने हाथ उठाया। इस पर उन्होंने शिक्षक की ओर देखते हुए कहा क्या यहां पढाई नहीं होती। बच्चों ने कहा होती है लेकिन अतिरिक्त जानकारी के लिए ट्यूशन करते हैं। इस पर उन्होंने शिक्षकों को अतिरिक्त क्लास कराने को कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों से 75% उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिए जाने की भी हिदायत दी। स्कूल के प्रिंसिपल से बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिया। इसके अलावा छात्रों को पोशाक में आने की हिदायत दी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading