पहली बार प्लेन का सफर;लाल किला के कार्यक्रम में शामिल होंगे बिहार के ये कपल

खगड़िया. बिहार के खगड़िया के अलौली प्रखंड के कामाथान गांव के रहने वाले मत्स्यपालक अर्जुन मुखिया और उनकी पत्नी जीरा देवी इन दिनों काफी खुश हैं. दरअसल जैसे ही इन्हें मत्स्य विभाग की ओर से फोन आया कि आपको दिल्ली के लाल किला पर 15 अगस्त को आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होना है और आपको हवाई जहाज का टिकट भेजा जा रहा है, उसके बाद से पूरे परिवार में खुशी का महौल छा गया. कुछ देर के बाद प्लेन का टिकट भी आ गया, जिसके बाद पति-पत्नी दोनों दिल्ली जाने की तैयारी में जुट गए.

Independence Day Speech in Hindi 2022: PM Modi speech at 71th Independence  Day Celebrations at Red Fort - Independence Day Speech 2022: ये है PM  नरेंद्र मोदी का वो भाषण, जिसमें आस्थाअर्जुन मुखिया और उनकी पत्नी जीरा देवी ने कहा कि हवाई जहाज में सवार होकर दिल्ली जाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लाल किले पर आयोजित होने बाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होना एक तरह से सपना साकार होने जैसा है. मत्स्यपालक अर्जुन मुखिया और उनकी पत्नी ने बताया कि वे लोग काफी गरीब हैं. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह हवाई जहाज की सवारी करेंगे. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को साकार किया है. इसके लिए पति-पत्नी दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. अर्जुन मुखिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से मिली राशि से ही वह अपना और परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं.
Independence Day 2022: 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा- भारत  में

मत्स्यपालक अर्जुन मुखिया का कहना है कि वर्ष 2020-21 में उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत आवेदन दिया. इस योजना के तहत सरकार की ओर से चार लाख पचास हजार रुपए सब्सिडी दी जाती है जो उन्हें भी मिली. इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन पर बायोफ्लाॅक तकनीकी से सात टैंक का निर्माण कर उसमें मछली पालन शुरू किया, जिसके बाद से उन्हें काफी लाभ हुआ. इसी रोजगार से आज उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading