मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानगर जनता दल यूनाइटेड की ओर से जिला अध्यक्ष अनुपम कुमार द्वारा पार्टी के नए कार्यालय पीएनटी अनुपम मार्केट के ऊपर हिंदू, मुस्लिम ,सिख और ईसाई धर्म गुरुओं द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया।

अनुपम कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज में मजबूत भाईचारे का संदेश पहुंचना है। उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार काली बाड़ी रोड में महादलित बुजुर्ग महिला शैल देवी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही उन्हें अंग वस्त्र एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वार्ड के अन्य महादलित महिला, सेक्टर 4 प्रभारी सोहैल अहमद, सेक्टर 4 अध्यक्ष शुभम कुमार ,वार्ड 42 अध्यक्ष विजय कुमार, वार्ड 40 अध्यक्ष मो रफी ,वार्ड पार्षद अर्चना पंडित, पार्षद पति बबलू पंडित एवं अन्य मोहल्लेवासी मौजूद रहे।