दरभंगा: जिले में बागमती नदी का जल स्तर बढ़ने से किसानों की आफत है. जिले के हनुमाननगर प्रखंड के कई पंचायतों में फसल डूब गई है. साथ ही पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. इससे कई एकड़ लगी फसल डूबने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. दरभंगा का हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र दो तरफ नदियों से घिरा हुआ है. यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष यहां बाढ़ आना तय ही होता है. इससे कुछ ना कुछ क्षति इस इलाके की किसानों को हर साल झेलनी पड़ती है. इस वर्ष भी बाढ़ देर से आई लेकिन, हजारों एकड़ खेतों को डूबा दिया.

बाढ़ का पानी इन पंचायतों में घूसा
वहीं स्थानीय कृषि सलाहकार सुबोध कुमार बताते हैं कि बाढ़ तेजी से आई.गुढ़ेला पंचायत में लगभग 50 एकड़ में बाढ़ का पानी फैला है. जिससे किसानों को क्षति तो हुई है. इसके अलावा काली, रामपुरडीह, अरेला, सिनूवारा इन सभी पंचायत में भी बाढ़ का पानी घुसा है. पूरे प्रखंड की अगर हम बात करें तो लगभग हजार एकड़ खेतिहर जमीन में बाढ़ का पानी कहरढा रहा है.