बिहार: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंगलवार की शाम अपने पुराने सहयोगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के साथ रथ पर सवार होकर पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे, जहां उन्होंने कुल्फी का स्वाद लिया। अब बीजेपी इसे राजनीतिक रंग देने में जुट गई है। बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने बुधवार को बयान जारी कर कहा है कि जिन लोगों ने लालू जी का जीवन तबाह किया, वही लोग आज उनके शुभचिंतक बने फिर रहे हैं। दिलचस्प है कि लालू प्रसाद को रसातल के गर्त में पहुंचाने वाले लोग उनकी गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं और साथ घूमकर कुल्फी खा रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि ललन सिंह और शिवानंद तिवारी ऐसे ही दो शातिर और महाशातिर हैं, जिन्होंने कभी लालू परिवार को बर्बाद करने का कसम खाया था।
बता दें कि सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण के बाद से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अब पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। फिट होने के अलावा वे राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय भी हो गए हैं। लालू का लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में येन-केन प्रकारेण नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से बाहर करना है। स्वतंत्रता दिवस के दिन तो लालू ने यहां तक दावा कर दिया कि लालकिले पर इस बार पीएम मोदी ने अंतिम बार झंडा फहराया है।
2024 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव का रोल कितना अहम होने वाला है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने के बाद वे सबसे पहले लालू प्रसाद यादव से मिले और चंपारण मटन का लुत्फ उठाया।