पटना. पटना नगर निगम द्वारा लगातार शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं. बारिश के दौरान शहर के सभी इलाकों में क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहती है. वहीं अब जलजमाव प्रभावित इलाकों में कैमरे से विशेष नजर रखी जाएगी. पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में लगाए गए हाई रिज्यूलेशन कैमरों से अब जलजमाव वाले क्षेत्रों को खास तौर पर मॉनिटर किया जाएगा.
यह पूरी प्रक्रिया आई ट्रिपल सी सेंटर से कनेक्ट होगी और महज कुछ घंटों में ही सभी इलाकों से जल निकासी की जाएगी. दरअसल राजधानी पटना में जल जमाव एक बड़ी समस्या है और कई मौकों पर निगम के द्वारा इससे निपटने में काफी परेशानी होती है. कुछ ही देर की बारिश के बाद राजधानी के कई निचले इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैइससे निपटने के लिए निगम के द्वारा ही योजना बनाई गई है और निगम के इस पहल के बाद उम्मीद है की जमजमाव की स्थिति से लोगों को जल्द निजात मिल सकेगी. यह एक तरह से अपने आम में एक अनोखी पहल होगी जब कैमरों की मदद से जलजमाव की स्थिति से निपटने के प्रयास किए जाएंगे.