मुजफ्फरपुर: आज सावन का सातवां सोमवार और नागपंचमी दोनों एक साथ है। शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। उत्तर बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सुबह 8 बजे तक 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है। रात से ही यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है।


आधी रात आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ा। पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले कांवरियों के पहले जत्था के बाबा मंदिर पहुंचते ही पूरा इलाका हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। रात 12 बजते अरघा से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक शुरू हुआ। सातवीं सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते कावड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर परिसर से लेकर शहर का कांवरिया पथ बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा।

शहर में जगह जगह शिविर लगाकर भक्तों को सेवा दी गई। बाबा गरीबनाथ सेवा समिति दर्शनीय कफेन धर्मशाला में खाने पीने के अलावा रहने की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। साथ ही राष्ट्रिय कौशल विकास निगम द्वारा प्रमाणित यू.एस फाउंडेशन पैरामेडिकल महाविद्यालय के 60 छात्र-छत्राओं द्वारा कावड़ियों को मेडिकल सेवा दी गई।

कावड़ियों के सेवा में लगाए गए शिविर में सेवा दे रहें श्रद्धालुगण ने बताया कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें बाबा गरीबनाथ धाम में सेवा करने का अवसर मिला है।




