BJP के वोट बैंक पर JDU की नजर, RJD का कहना-इनके पास वोटर ही नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में लग गए हैं. JDU बीजेपी के कोर वोटरों को अपनी और खींचने की कवायत में लग गई है. कल नालंदा में जदयू के व्यवसाय प्रकोष्ठ के लोगों के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि व्यवसाईयों को ठगने का काम सबसे ज्यादा अगर किसी सरकार में हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी की सरकार में हुआ है. वहीं, भाजपा ने उसका विरोध करते हुए कहा कि जो काम नरेंद्र मोदी के सरकार में व्यवसाईयों के लिए हुआ है वह और किसी सरकार में नहीं हुआ है. आज यह बैठक कर रहे हैं व्यवसाईयों के लिए, लेकिन जिसके साथ यह आकर सरकार चला रहे हैं वही लोग व्यवसाईयों को डरा धमकाकर लूटने का काम करते हैं.

Bihar Politics जदयू पर चुप्पी भाजपा पर हमले तेजस्वी की नई रणनीति से सवाल-  बिहार में आगे क्या होने वाला है - Silence on JDU attack on BJP question  from RJD LeaderJDU ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं, बीजेपी के बयान का जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के मुंह से यह सब शोभा नहीं देता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवसायी समूह के लिए 3 वादे किए थे उन 3 वादों में से एक वादा भी उन्होंने पूरा नहीं किया. चाहे वह 10 लाख का स्वास्थ्य लाभ हो, व्यवसाय क्रेडिट कार्ड हो, कोई भी वादा आज तक उन्होंने पूरा नहीं किया. बिहार सरकार ने व्यवसायियों के लिए जो काम किया है पूरा देश इसका गवाह है. आज पूरे बिहार में व्यवसाय बढ़ा है और इसका मुख्य कारण नीतीश कुमार के सुशासन है और जो बात बीजेपी कह रही है कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार में आने के बाद बिहार में व्यवसाय समूह के लोग डर गए हैं, सहम गए हैं, तो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा कोई व्यवसाय समूह के लोग चुनाव जीत के आए तो वह राष्ट्रीय जनता दल में ही आए.

बीजेपी के पास अब वोटर ही नहीं बचे: RJD

वहीं, राजद का मानना है कि बीजेपी के पास अब कोई वोटर बचा ही नहीं, क्योंकि जनता की मांग अब इंडिया गठबंधन की ओर है. उनको भी पता है कि उनका अगर कोई विकास कर सकता है तो इंडिया गठबंधन ही कर सकता है. जो बीजेपी यह कहती है व्यवसाय का अपहरण और हत्या अगर हम लोग कर रहे हैं तो कोई प्रमाण दे. उनको यह डर सता रहा है कि 2024 में वह समाप्त हो जाएंगे. यही कारण है कि इस तरीके के बयान दे रहे हैं, लेकिन इस बयान से कुछ नहीं होगा. 2024 में जनता ने मूड बना लिया है इंडिया गठबंधन को ही अपना मत देना है ताकि देश का विकास हो सके.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading