शिक्षक भर्ती परीक्षा का कटऑफ घटा सकता है आयोग; जानें, कितने अंक लाने वाले अभ्यर्थी हो सकते हैं पास

बिहार : शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 देने वाले अभ्यर्थियों में अब रिजल्ट की चिंता है। कटऑफ कितना जाएगा, कितना प्रतिशत पर रिजल्ट दिया जाएगा। इनसब पर संशय बना हुआ। इसी बीच बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों को कुछ राहत भरी खबर दी है। उन्होंने कहा है कि कटऑफ कम किए जा सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जो न्यूनतम अर्हता में अंक तय किए गए हैं। इससे कम कटऑफ जा सकता है।

BPSC 2023: Teacher recruitment exam cutoff can be reduced, merit list, BPSC exam, Bihar news, answer key
75 फीसदी सीट भरने के लिए घटाया जा सकता है कटऑफ

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि 75 फीसदी तक सीट भरने के लिए कटऑफ घटाया जा सकता है। दरअसल, जेनरल श्रेणी के लिए 40 फीसदी, BC के लिए 36.5 फीसदी, EBC के लिए 34 फीसदी, SC और ST के लिए 32 फीसदी और सभी वर्ग की महिलाओं 32 फीसदी न्यूनतम अर्हता अंक तय किए गए हैं।

गुरु एम रहमान बोले- 60 से कम नहीं जाएगा कटऑफ
वहीं बीपीएससी और यूपीएससी परीक्षा के एक्सपर्ट गुरु एम रहमान ने कहा कि सामान्य श्रेणी में पुरुष वर्ग के लिए 60 से कम कटऑफ नहीं जाएगा। महिला वर्ग के लिए 50 से कम कटऑफ नहीं जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को लेकर जो आदेश दिया है, उसे देखते हुए उनका रिजल्ट प्रभावित हो सकता है। इसलिए बीएड अभ्यर्थियों से अपील है कि वह कोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर करें।

हर परीक्षा में 30 से 40 प्रतिशत प्रश्न टफ होता है…
प्रश्न पत्र के स्तर के सवाल पर गुरु एम रहमान ने कहा कि 9th, 10th और 11th के एससीआरटी और एनसीईआरटी, प्रतियोगिता दर्पण से प्रश्न दिए गए। हर परीक्षा में 30 से 40 प्रतिशत प्रश्न टफ होता है। इस परीक्षा में जिन बच्चों ने एससीआरटी और एनसीईआरटी को फॉलो नहीं किया, उन्हें प्रश्न टफ लगा। रिजल्ट कब तक आएगा? इस सवाल पर गुरु एम रहमान ने कहा कि अधिक से अधिक 2 महीने के अंदर आयोग रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। संभव यह भी हो कि छात्रों को दुर्गापूजा का उपहार रिजल्ट के तौर पर दे दिया जाए।

जानिए, किसके लिए कितने पद

  • प्राथमिक स्कूल – 79, 943
  • माध्यमिक स्कूल – 32916
  • उच्च माध्यमिक स्कूल – 57602

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading