शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट कब-कैसे आएगा, जान लें; रिजल्ट के बाद छह महीने का इंतजार संभव

बिहार : बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक परीक्षा के सारे पेपर खत्म होने के बाद अब परिणाम के संभावित तारीख भी बता दी है और साथ ही यह भी बता दिया है कि रिजल्ट के तत्काल बाद नियुक्ति नहीं हो जाएगी। आयोग ने बताया है कि परीक्षा के बाद अब क्या-क्या प्रक्रियाएं होंगी।

बिहार हेडमास्टर एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, बीपीएससी 6421 पदों के लिए 31 मई  को लेगी परीक्षा - BPSC Head Master Exam 2022 Bihar headmaster exam admit  card released BPSC will takeदस्तावेज़ सत्यापन के लिए रहना होगा तैयार 
पहले चरण में क्लास 9-10, 11-12 के परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। यह परिणाम 20 सितंबर के बाद आने की संभावना है। जबकि दूसरे चरण में  क्लास 1 से लेकर 5 तक का परिणाम जारी किया जाएगा। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल कुमार के अनुसार सभी क्लास 9-12 के उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहना होगा जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

11वीं-12वीं में जनरल का कटऑफ 50% तक  
परीक्षा एक्सपर्ट राजकिशोर दूबे का कहना है कि इस परीक्षा में  NCERT और  SCERT से ज्यादातर प्रश्न पूछे गए। जिन विषयों में आवेदन कम आए हैं, वहां सिर्फ क्वालिफाइंग अंक (40 %) ही नियुक्ति के लिए पर्याप्त होगा। उनका यह भी कहना है कि 11वीं-12वीं में जनरल कटऑफ 50% तक होगा। 9वीं-10वीं के शिक्षक के लिए जनरल कटऑफ 65 से 70 प्रतिशत तक रह सकती है। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ एम रहमान का कहना है कि  कटऑफ 70 से 75 फीसदी तक हो सकता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading