ट्रेन में गूंजी किलकारी: भगवान बनी ‘मेरी सहेली’ टीम, रेलवे सुरक्षा बल का संवेदनशील चेहरा

वैशाली : रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी ने बताया कि 4 सितंबर को गाड़ी संख्या 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची थी. उक्त गाड़ी के आने पर डिप्टी एसएस डीडीयू द्वारा प्राप्त सूचना दी कि एक महिला दर्द से कराह रही है. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल एक्शन में आ गई और मेरी सहेली टीम ट्रेन में पहुंच गई. डीडीयू के उप निरीक्षक मुकेश कुमार साथ सहायक उपनिरीक्षक एस एस सिंह यादव, आरक्षी डीके यादव, मेरी सहेली टीम महिला आरक्षी मोनिका पद्म के साथ डिप्टी एसएस डीडीयू चेजर द्वारा कोच संख्याS-6 बर्थ नंबर 21 व 18, को अटेंड किया. यहां प्रसव पीड़ित महिला यात्री के साथ यात्रा कर रहे यात्री रवि कुमार की सूचना पर कार्रवाई की गई.

Ghaziabad: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, लेकिन समय पर इलाज न  मिलने पर शांत हो गई किलकारी - Woman delivery in running train newborn die  due to lackरवि ने बताया कि महिला उसकी बुआ सरिता देवी है. 29 वर्षीय महिला नालंदा जिले की रहने वाली है. यात्रा के दौरान डीडीयू जंक्शन पहुंचने तक उक्त महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद आरपीएफ एक्शन में आ गई.

गाड़ी डीडीयू जंक्शन पर खड़ी होने के कुछ ही देर में महिला यात्री ने एक स्वस्थ बच्चे (लड़का)  को जन्म दिया. इसी क्रम में सूचना पाकर मंडल रेल अस्पताल के  डॉक्टर आरपी सिंह साथ महिला मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया गया.रेलवे ने जानकारी दी कि जच्चा- बच्चा स्वस्थ है. महिला यात्री और उसके भतीजे अनुरोध पर आगे की यात्रा को जारी रखा और गाड़ी समय डीडीयू जंक्शन से प्रस्थान कर गई. लेकिन रेलवे की संवेदनशीलता और मेरी सहेली टीम की तत्परता की सभी सराहना करते नहीं थक रहे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading