मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज के छात्र अपने अविष्कार के लिए फेमस हैं. विज्ञान के माध्यम से समाज को नित्य नई चीज देने वाले इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. दरअसल, रसोई गैस से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए एमआईटी के अनुराग प्रियदर्शी, राहुल कुमार, सिद्धार्थ राज, अर्जुन राज और पीयूष राज ने गैस डिटेक्शन यंत्र बनाया है, जो घर में गैस लीक होते ही अलार्म बजने लगेगा और घर के बिजली उपकरण से बिजली सप्लाई कट जाएगी. इससे एलपीजी गैस से होने वाली दुर्घटना में कमी आएगी.

गैस रिसाव होने पर बजने लगेगा अलार्म
इस प्रोजेक्ट को बनाने वाले छात्रों में से एक राहुल कुमार बताते हैं कि Arduino-आधारित गैस रिसाव का पता लगाने वाला प्रोजेक्ट गैस रिसाव का प्रभावी ढंग से पता लगाने के लिए MQ5 गैस सेंसर का उपयोग करता है. जब गैस की उपस्थिति का पता चलता है तो सेंसर Arduino बोर्ड को सिग्नल भेजता है, जो फिर Arduino रिले मॉड्यूल को ट्रिगर करता है.
यह रिले मॉड्यूल एक बजरऔर एक एग्जॉस्ट फैन से जुड़ा है. यह बजर एक श्रव्य चेतावनी उत्पन्न करता है, जो संभावित गैस रिसाव की ओर ध्यान आकर्षित करता है.इसके साथ ही गैस को बाहर निकालने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एग्जॉस्ट फैन को सक्रिय किया जाता है.