पटना में डेंगू का बढ़ा ख़तरा! घर के आस-पास फॉगिंग और एंटी लार्वा हो रहा छिड़काव

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बीते बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना में डेंगू के 33 मरीज पाए गए हैं. पटना में 14 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं. पाटलिपुत्र अंचल के मोहल्ले हॉट स्पॉट बने हुए हैं. राजधानी के 33 मरीजों में एक तिहाई पाटलिपुत्र अंचल में पाए गए हैं. इससे बचाव के लिए पटना नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. प्रतिदिन डेंगू से पीड़ित रहे मरीजों के इलाके में 400 मीटर के दायरे में विशेष एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग किया जा रहा है.

211 dengue cases in Delhi this year; 53 in last first week- The New Indian  Expressबता दें कि, सुबह से ही पहली टीम सभी वार्डों में रवाना होती है. दो शिफ्ट में सभी प्रभावित वार्डों में फॉगिंग किया जा रहा है. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि एक सुपरवाइजर को प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने का टारगेट दिया गया है. 375 सुपरवाइजर प्रतिदिन 18,750 घरों में फॉगिंग करवाएंगे ताकि डेंगू और मलेरिया के मच्छर को पनपने से रोका जा सके. डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं इसलिए पटना नगर निगम के द्वारा सूर्योदय के समय और सूर्यास्त के दौरान विशेष फॉगिंग की जा रही है.

पटना नगर निगम के द्वारा प्रमुख अस्पतालों PMCH, NMCH और IGIMS में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गई है जिनके माध्यम से प्रतिदिन दो पाली में फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही, सभी आला अधिकारियों की तरफ से लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

पटना शहर के सभी बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों और घरों को भी विशेष रूप से चिन्हित कर फॉगिंग करवाया जा रहा है, ताकि आमजनों को सुरक्षित रखा जा सके. साथ ही, प्रतिदिन पटना नगर निगम की विशेष टीम के द्वारा ऐसे एरिया को कवर किया जा रहा है, जहां से फॉगिंग के लिए शिकायत आ रही है. ऐसे में यदि आपके घर के आस-पास भी डेंगू का खतरा है और अभी तक फॉगिंग नहीं हुई है तो नगर निगम के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155304 पर फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव के लिए कॉल कर सकते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading