पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बीते बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना में डेंगू के 33 मरीज पाए गए हैं. पटना में 14 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं. पाटलिपुत्र अंचल के मोहल्ले हॉट स्पॉट बने हुए हैं. राजधानी के 33 मरीजों में एक तिहाई पाटलिपुत्र अंचल में पाए गए हैं. इससे बचाव के लिए पटना नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. प्रतिदिन डेंगू से पीड़ित रहे मरीजों के इलाके में 400 मीटर के दायरे में विशेष एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग किया जा रहा है.

पटना नगर निगम के द्वारा प्रमुख अस्पतालों PMCH, NMCH और IGIMS में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गई है जिनके माध्यम से प्रतिदिन दो पाली में फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही, सभी आला अधिकारियों की तरफ से लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
पटना शहर के सभी बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों और घरों को भी विशेष रूप से चिन्हित कर फॉगिंग करवाया जा रहा है, ताकि आमजनों को सुरक्षित रखा जा सके. साथ ही, प्रतिदिन पटना नगर निगम की विशेष टीम के द्वारा ऐसे एरिया को कवर किया जा रहा है, जहां से फॉगिंग के लिए शिकायत आ रही है. ऐसे में यदि आपके घर के आस-पास भी डेंगू का खतरा है और अभी तक फॉगिंग नहीं हुई है तो नगर निगम के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155304 पर फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव के लिए कॉल कर सकते हैं.