आरसीपी सिंह बोले- I.N.D.I.A मौकापरस्तों का गठबंधन, नीतीश और ललन पर कसा तंज; बदल डाली PM की फुल फॉर्म

बिहार : आइएनडीआइए गठबंधन मौकापरस्तों का गठबंधन है। इसमें ना तो अभी सीट बंटवारे पर चर्चा हुई है और ना ही प्रधानमंत्री पद‌ के उम्मीदवार का नाम सामने आया है। ये बातें भाजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। आरसीपी सिंह ने कहा कि इनका कुनबा बिखरने लगा है। जिस गठबंधन और विपक्ष को जोड़ने की बात बड़े जोर-शोर से की जा रही थी और जिस उत्साह से पटना में बैठक की गई, वह उत्साह ही अब ढीला पड़ गया है।

बिहार: RCP सिंह का इस्तीफा और PM मोदी का ट्वीट, क्या है सियासी इशारा, जानिए  - rcp singh resign from Union Cabinet pm modi tweet jdu bjp nitish kumar  rajya sabha ntc -नीतीश कुमार और ललन सिंह के बारे में क्या कहा?

आरसीपी सिंह ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार और ललन सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक नंबर के व्यक्ति को बैठक में जाना था, डेंगू की बात कर दो नंबर वाले भी उसमें शामिल होने नहीं गए।

आरसीपी सिंह ने बदली पीएम की फुल फॉर्म

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम थे, पीएम हैं और पीएम रहेंगे। इस पीएम का मतलब पलटी मार है। राज्य 2005 के पहले से भी खराब दौर से गुजर रहा है।‌ अपराधी बेखौफ और बेलगाम हो गए हैं। आरसीपी सिंह ने मुंगेर सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को यह दिखाई नहीं देता कि शहर की एक भी सड़क चलने लायक नहीं है।

विकास के नाम पर शहर का बंटाधार कर दिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बेकापुर स्थित भाजपा नेता प्रीतम सिंह के आवास पर उनकी मां को श्रद्धांजलि दी। परिवारवालों को सांत्वना दी। इससे पूर्व बाहाचौकी में दिवंगत पूर्व मुखिया अवधेश सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार, विधायक प्रणव कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल और स्वाति सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading