अमित शाह ने लालू यादव पर बोला हमला, RJD का पलटवार, तेज प्रताप बोले…

दरभंगा के झंझारपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में शान ने लालू यादव को सनातनी विरोधी बताया और कहा कि राम मंदिर लालू यादव नहीं बनने देना चाहते हैं. शाह के इस बयान पर RJD ने पलटवार किया है. मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि अमित शाह भाई-भाई को लड़ाने के लिए यहां आए हैं. कर्नाटक में इन लोगों ने हनुमान का सहारा लेने की कोशिश की थी, लेकिन यहां पर बाबा हरिहर नाथ उन्हें बता देंगे.

Bihar Politics: अमित शाह ने लालू यादव पर बोला, RJD ने किया पलटवार, तेज  प्रताप बोले... | Amit Shah spoke on Lalu Yadav RJD retaliated Tej Pratap  said this - News Nationपूरी बीजेपी घबराहट में: RJD

RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि अमित शाह जी घबराए हुए हैं और पूरी बीजेपी घबराहट में है. जितने बार बिहार आना है आएं, लेकिन जरा नौजवानों को और किसानों को लेकर भी कुछ बोल लेते, कुछ महंगाई पर भी चर्चा कर लेते. रटी रटाई बातें केवल वो बोलते हैं. दरभंगा एम्स में मिट्टी भराई का कार्य राज्य सरकार कराने के लिए तैयार है, लेकिन फिर भी ये लोग एम्स नहीं बना रहे.

शाह और मोदी की जोड़ी को स्वीकार नहीं करेगी जनता: शक्ति यादव

शक्ति यादव ने कहा कि बिहार की जनता अमित शाह और मोदी की जोड़ी को स्वीकार नहीं करेगी, जो भीड़ थी वह भाड़े पर लाई गई थी लेकिन फिर भी भीड़ नहीं जुटी. एक कोना भी भरा हुआ नजर नहीं आया. इनका कार्यक्रम पूरी तरीके से फ्लॉप रहा है. बिहार का जो पैसा बकाया है उस पर एक बार भी अमित शाह ने चर्चा नहीं की. मनरेगा के संबंध में कुछ भी नहीं बोला, जबकि वहां पर केंद्रीय मंत्री उस विभाग के बैठे हुए थे. वहीं, लालू यादव के सनातनी विरोधी बोलने को लेकर शक्ति यादव ने कहा कि सनातन कभी तलवार नहीं बांटता, सनातन प्रेम है, आपसी प्रेम का नाम सनातन है, यह तो BJP एक-दूसरे लोगों को लगाड़ी है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading