आज पूरे मुजफ्फरपुर शहर में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाबा विश्वकर्मा की तस्वीर पर फूल माला व प्रसाद चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई। सभी वाहन शोरुम, सर्विस सेंटर पर पंडाल सजाकर मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से बाबा विश्वकर्मा जयंती को मनाया गया।।

वहीं रामदयालु नगर स्थित रुद्र टोयोटा में हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई। पूजा समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।





