‘बाबा बागेश्वर की लोकप्रियता से डर गई है बिहार सरकार’- गिरिराज सिंह

पटना: बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वो गया में पिंडदान करने आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें गया में दिव्या दरबार लगाने की इजाजत नहीं मिली है. बिहार सरकार के फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं.

ब्राह्मणों को गाली और बागेश्वर धाम की गिरफ्तारी की साजिश- गिरिराज सिंह |  Giriraj Singh big statement on bihar education minister professor  chandrasekhar Abusing Brahmins and conspiracy to arrest ...बाबा बागेश्वर के गांव के लोग उड़ीसा भवन पहुंचते हैं

बाबा बागेश्वर के गांव के लोगों का पिंडदान से जुड़ाव गया में स्थित उड़ीसा भवन से है. बाबा बागेश्वर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव से जुड़े हैं. वहीं, गयापाल पंडा गजाधर लाल कटारिया की मानें, तो छतरपुर के गढ़ा गांव के सारे जजमान उन्हीं के यहां आते हैं. इस गांव के सारे तीर्थयात्री उड़ीसा भवन ही आते हैं और अभी वर्तमान में गजाधर लाल कटारिया के द्वारा ही इस जिला इस गांव के तीर्थ यात्रियों के पितरों के नाम कराए जाने वाले पिंडदान कर्मकांड कराए जाते हैं.


गया का उड़ीसा भवन हुआ चर्चित

जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक वे गया में रहेंगे. इस दौरान वे अपने पितरों का पिंडदान का कर्मकांड करेंगे. वहीं, बताया जाता है कि वह विष्णुपद मंदिर में भगवान श्री हरि के दर्शन के अलावे मंगला गौरी और बोधगया महाबोधी मंदिर भी जाकर भगवान बुद्ध को नमन करेंगे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading