नीतीश सरकार का बहुत बड़ा फैसला: पीएमसीएच की तरह अब आजीआईएमएस में भी फ्री इलाज, 60 करोड़ होंगे खर्च

पटना. बिहार सरकार ने प्रदेश के लाखों मरीजों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब राज्य के दूसरे सबसे बड़े और प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आईजीआईएमएस (IGIMS) में मरीजों का इलाज मुफ्त किया जाएगा. इसके साथ ही जांच से लेकर दवाइयों की भी भी फ्री सुविधा होगी. बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में पीएमसीएच के बाद सबसे बड़ा अस्पताल IGIMS में सरकार ने यह बड़ी सुविधा दी है.

CM Nitish Kumar says deliberatly violence on Ram Navami no admin failure -  बिहार में जानबूझकर हिंसा कराई गई, प्रशासन की विफलता नहीं; नीतीश कुमार का  बड़ा बयान , बिहार न्यूजनीतीश सरकार के फैसले के अनुसार, अबआईजीआईएमएस में मरीजों को दवा जांच, ऑपरेशन, समेत सभी तरह के फ्री में इलाज की सुविधा दी गई है. मरीजों के ऊपर होने वाली सभी खर्चो का वाहन अब राज्य सरकार करेगी. बता दें कि मरीजों को मुफ्त इलाज मिले इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी. अब इस पर नीतीश कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी. आईजीएमएस में मुफ्त ईलाज देने के लिए बिहार सरकार का सालाना 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हालांकि, यह कब से लागू होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है.

अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी
बिहार के कैबिनेट सचिव डॉ सिद्धार्थ के अनुसार, आईजीआईएमएस में मरीजों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के अतिरिक्त सिर्फ प्राइवेट और डीलक्स कमरों का ही चार्ज लगेगा. इसके अतिरिक्त दवा, ऑपरेशन और जांच के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि अस्पताल में 25 ऑपरेशन थिएटर हैं और जल्दी ही छह और ओटी की सुविधा बहाल हो जाएगी. ब्लड बैंक, आधुनिक तकनीक से लैस पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी लैब की सुविधा है. मुफ्त इलाज के साथ ही आईजीआईएमएस में मरीजों के लिए बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

IGIMS में कैंसर के इलाज की सुविधा
यहां यह भी बता दें कि वर्तमान में आईजीआईएमएस में 1170 बेड की व्यवस्था है और 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा एक और 1200 बेड का भवन का निर्माण भी चल रहा है. अस्पताल परिसर में कैंसर के रेडियोलॉजी जांच की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. आईजीआईएमएस में मरीजों के लिए एक्स रे से लेकर एमआरआई तक की सुविधा है. इसके अलावा अलग से स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट भवन भी है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading