परीक्षा के समय आधार समेत यह कागजात जरूर रखें; बीपीएससी का निर्देश- ढाई घंटे पहले पहुंचें

बिहार : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 69वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा का 30 सितंबर को आयोजन किया जाएगा। बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि 31 केंद्रों में 31 जिला मुख्यालयों के 488 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा ली जाएगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा में जिस तरह से व्यवस्था बनाई गई थी। वैसी ही व्यवस्था इस परीक्षा में भी होगी। किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए डिजिटल व्यवस्था की गई है। 69वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को साढ़े नौ बजे से इंट्री मिलेगी। इस परीक्षा में एक प्रश्न के उत्तर के लिए 4 ऑप्शन दिए जाएंगे। यानी आयोग ने E ऑप्श्नन को हटा दिया है।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) क्या है? • DEFINITE BPSCफोटोग्राफ मिलान के बाद ही सेंटर में इंट्री
पटना जिलान्तर्गत कुल 35 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 20.980 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के गहन Frisking के साथ c-Admit Card एवं आधार कार्ड से मिलान करने के बाद e-Admit Card के बार कोड स्कैनिंग के बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के उपरान्त परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इसके लिए प्रवेश द्वार पर निर्धारित समय (2½ घंटा पूर्व) पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित रहेंगे।

कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र की पूरी निगरानी
बीपीएससी के उपसचिव कुंदन कुमार ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष एवं प्रवेश द्वारा पर CCTV कैमरा लगाया जायेगा, जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय एवं आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा की जायेगी। प्रत्येक 24 केन्द्र के लिए जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम में एक प्रोटेक्टर रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान हेतु बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस और फेस रिकग्निशन की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों के लिए जैमर की व्यवस्था की गयी है। सील्ड स्टील बॉक्स परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूप में CCTV के निगरानी में निर्धारित परीक्षा कक्ष में रखा जायेगा। सील्ड स्टील बॉक्स को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवम् केन्द्राधीक्षक की उपस्थिति में विडियोग्राफी कराते हुए अभ्यर्थी के समक्ष खोला जायेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी के समक्ष ही उनका OMR Sheet परीक्षा कक्ष में ही सील किया जायेगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जायेगी।

गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सजा का यह प्रावधान
बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि है कि परीक्षा को लेकर किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अगर कोई ऐसा करते पकड़े गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही फर्जी प्रश्न वायरल करने वाले गैंग पर भी सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से बिहार पुलिस की विशेष टीम नजर रख रही है। साथ ही कदाचार लिप्त पाये जाने पर (इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ या अन्य गतिविधि में संलिप्त) अभ्यर्थी को इस परीक्षा समेत आगामी सभी परीक्षा के लिए 5 साल तक वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा से जुड़े भ्रामक और सनसनीखेज अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading