बिहार : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर से गयाजी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उतरेंगे। जहां से सड़क मार्ग होते हुए विष्णुपद मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे। जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ अपने पूर्वजों के मोक्ष और मुक्ति के लिए कर्मकांड करेंगे। उसके ठीक बाद श्री हरि विष्णु के चरण पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गयाजी डैम में जलांजलि देंगे।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर चल रही है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि उपराष्ट्रपति को गया एयरपोर्ट से घुघरीटांड बाईपास, नारायणी पुल होते हुए विष्णु पर मंदिर के बने विशेष द्वार से प्रवेश कराया जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पिंडदान और कर्मकांड करने के बाद हेलीकॉप्टर से उपराष्ट्रपति नालंदा के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
गया के जिलाधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस – प्रशासन सुरक्षा में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता। जिस रास्ते से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गयाजी जाएंगे उन रास्तों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी। ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। इसके अलावा उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार को विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग, सीढ़ी और पूजा स्थल का निरीक्षण किया।
