मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर में पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत और जुलूस के साथ मनाया गया। शहर और देहात क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी जोश-खरोश के साथ निकाले गए।


जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम…जैसे नारे लगाए। जुलूस में अकीदतमंद बड़े-बड़े परचम लहराकर चल रहे थे। ईद मिलादुन्नबी पर नवजवान, बुजुर्ग, बच्चे सभी ने चादर जुलूस निकाला।

साथ ही ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ब्रह्मपुरा के जुरन छपरा स्थित वली मंजिल में इस्लामिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन महफूज़ अहमद आरिफ ने किया जश्न-ऐ-ईद मिलाद्दुन्नबी कमेटी के सचिव मोहम्मद अतहर जमाल ने बताया कि प्रतियोगिता में इस्लामिया अरबिक कॉलेज ब्रह्मपुरा, गौसिया मदरसा के साथ विभिन्न मदरसों के बच्चे शामिल हुए, उनसे पैगंबर इस्लाम की जिंदगी को लेकर सवाल पूछे गए, सही जवाब देने वाले मदरसे के बच्चों को पृस्कृत भी किया गया।

मौके पर उपस्थित डॉ० असद हुसैन, छट्टू सहनी, सैयद हसन अब्बास रिज़वी, मिथलेश कुमार, नजमुल हुदा, राहुल ठाकुर, इरशाद आलम, राहुल सिंघ, मोहम्मद कहफ, जमाल मोबश्शीर हुसैन ,आदि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां उनका स्वागत कमिटी के सदर मुस्तफा अलीमी ने किया साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया।


