मुंबई. मुंबई से दरभंगा के बीच उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट को लेकर एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया. मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से दरभंगा के लिए सुबह 6 बजे उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट ने दोपहर तक टेक ऑफ नहीं तो एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई और यात्रियों ने इसको लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस सबके बाद भी खबर लिखे जाने तक एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की ओर से किसी प्रकार की कोई अपडेट नहीं दिया जा सका है.
बताते चलें कि स्पाइसजेट फ्लाइट में उड़ान संबंधी परेशानियां अक्सर सामने आती रही हैं. इसके चलते स्पाइस जेट को लेकर ऐसी खबरें भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. पिछले साल भी स्पाइसजेट की एसजी 115 फ्लाइट ने मुंबई से दरभंगा के लिए उड़ान भरी थी. विमान यात्रियों को पटना तक ले आया गया और उन्हें यहीं उतार कर उनकी यात्रा समाप्त कर दी गई. इसके बाद यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर हंगामा किया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. हालांकि इसका कारण उस समय पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के एक कर्मचारी ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बताया. दिसंबर में दरभंगा में विजिबिलिटी काफी खराब होना इसकी वजह बताई गई. इस नंबर की फ्लाइट का मामला अब एक बार फिर सामने आया है जोकि सुर्खियां बन गया है.

उधर, सहरसा में डीआईजी के पद पर तैनात बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपनी पत्नी और बेटी को लेकर भी अपना दर्द साझा किया है जिनको स्पाइस जेट की फ्लाइट से दरभंगा आना था, लेकिन वो भी मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हैं… उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- स्पाइसजेट की फ़लाइट (SG-115) मुंबई से सुबह 6:30 बजे उड़ान भरने को प्रस्तावित होती है और इसी फ्लाइट से मेरी बेटी आरहा और पत्नी गौरी भी मुंबई से दरभंगा आने वाले होते हैं.

सुबह 6 बजे की फ्लाइट हेतु आपको कम से कम 3 बजे रात्रि को उठ कर 4 बजे तक उड़ानतल पहुंचना होता है ताकि आप समय पर फ्लाइट बोर्ड कर सकें. हालांकि अभी 8 बज चुके हैं और सभी यात्रियों को पंक्ति में पिछले 2 घंटे से अधिक खड़े रखने के बाद भी कोई सूचना नहीं है कि फ्लाइट कब प्रस्थान करेगी, या नहीं।