मुजफ्फरपुर : 1 से 3 अक्टूबर तक चंडीगढ़ मे आयोजित होने वाली नेशनल सवात् फ्रेंचबॉक्सिंग चैंपियनशिप -2023 के लिए राज्य सवात् संघ, बिहार से 10 सद्सीय टीम रवाना हो चुकी है। यह सभी खिलाड़ी फ्रेंचबॉक्सिंग के असौत फाईट में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगें। खिलाड़ियों के साथ मुख्य कोच के तौर पर राज्य सवात् संघ, बिहार के महासचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव शामिल होंगे।
जिसके लिए चैंपियनशिप मे जा रहें सभी खिलाड़ियों व कोच को परफेक्ट वास्तु कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा फ्रेंचबॉक्सिंग जर्सी स्पांसर किया गया है। फ्रेंचबॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह ने अग्रीम बधाई व शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों में श्रृष्टि भारद्वाज,अनुष्का अभिषेक, उपासना आनंद, सन्नी कुमार,नासिर फिरोज, रोहित कु० प्रजापति, सन्नी कुमार, हिमांशु राज, तेजस राज शामिल हैं।

