बिहार में 9000 रुपये करोड़ जमा, आपके पास भी है 2000 का नोट तो जल्द बदल लें, जानें लास्ट डेट

पटना : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत पिछले दिनों 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया था. इसके लिए आरबीआई ने लोगों को 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंकों में जमा करने या फिर बैंकों और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदलने की सलाह दी थी. आरबीआई की ओर से 2,000 वाले गुलाबी नोट के चलन की अंतिम तिथि अब नजदीक आ गई है. 30 सितंबर तक आरबीआई ने नोट बदलवाने का मौका दिया था. अब इसमें बस एक दिन बचा हुआ है.

अच्छा हुआ 2000 के नोट बंद हो गए, 500 रुपये से बड़े नोट जरूरी नहीं', पूर्व  डिप्टी गवर्नर ने समझाया गणित - Former RBI Deputy Governor R Gandhi said no  need for23 मई लेकर 27 सितंबर तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में लगभग नौ हजार करोड़ मूल्य के नोट जमा किए गए. इनमें सबसे अधिक भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में जमा किए गए. इसके साथ ही 2000 के नोट के चलन की अंतिम तिथि निर्धारित होने के बाद ज्वेलरी सेक्टर और रियल एस्टेट सेक्टर में जमकर निवेश हुए. जून- जुलाई में इस सेक्टर में वृद्धि देखने को मिली थी.

बढ़ सकती है अन्तिम तारीख
आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट बदली के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था. जिन लोगों ने 2000 रुपए के नोट अभी तक नहीं लौटाए हैं, उनके लिए राहत भरी खबर आ सकती है. ऐसी चर्चा है कि आरबीआई नोट लौटाने या जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अक्टूबर के अंत तक कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट और आरबीआई सूत्रों की मानें तो अंतिम तिथि को कम-से-कम एक और महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है. ऐसा एनआरआई और जो भारतीय विदेशों में रह रहे हैं उनको ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है. हालांकि, औपचारिक रूप से इस संबंध में अभी कोई निर्देश सामने नहीं आया है.

पटना में बदले गए इतने नोट
23 मई लेकर 27 सितंबर तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में लगभग नौ हजार करोड़ मूल्य के नोट जमा किए गए. इनमें सबसे अधिक भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में जमा किए गए. पटना मंडल के अंतर्गत लगभग 4,000 करोड़ से अधिक के नोट जमा किए गए. इसके अतिरिक्त अन्य बैंकों, डाकघरों में पैसे जमा किए गए. नोट बदलने के लिए किसी तरह की पहचान की जरूरत नहीं थी, लेकिन बैंकों के वरीय अधिकारियों को इस दौरान के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया था.

ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. कुमार अरविंद ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर में सबसे अधिक कारोबार एसबीआई करता है. आरबीआई के निर्देश के बाद 2,000 के नोट 30 सितंबर के बाद चलन में नहीं स्वीकार्य नहीं होंगे. 23 मई से अब तक बिहार में लगभग 9,000 करोड़ के नोट जमा किए गए हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading