पटना : बिहार के युवा आज से दरोगा बनने के आवेदन कर सकते हैं. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दारोगा के 1275 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. आवेदन की शुरूआत आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर 5 अक्टूबर 2023 यानी आज से हो रही है. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2023 है. आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन करने से पहले एक बार विज्ञापन को अच्छे से पढ़ना ना भूलें. आयोग ने साफ कहा है कि आवदेन में यदि कोई सूचना झूठी या गलत पायी जायेगी तो आवेदन-पत्र को रद्द करने के साथ-साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
इन बातों का रखें ख्यालऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर आवेदन करने की लिंक उपलब्ध हो गई है. पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी अनिवार्य है. कोशिश करें कि ईमेल आईडी अभ्यर्थी के नाम पर अंकित हो. एक मोबाइल नम्बर से मात्र एक ही आवेदन-पत्र भरा जा सकेगा. साथ ही आयोग ने कहा है कि किसी भी मामले में सफल भुगतान के बाद आवेदन शुल्क की राशि लौटाई नहीं जायेगी. अगर बिजली या इंटरनेट की विफलता या बैंक लिंक की धीमी गति के कारण राशि की कटौती हो जाती हैं और पंजीकरण नहीं हो पाता है तो शुल्क राशि 07 (सात) कार्य दिवस के बाद Payment Gateway द्वारा लौटा दी जाएगी.
एक अभ्यर्थी करेंगे एक ही आवदेनएक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है. किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन पत्रों को अस्वीकृत कर दिया जायेगा. जो अभ्यर्थी फर्जी नाम और पते के आधार पर आवेदन पत्र भरेंगे उनको अपात्र मानते हुए उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. आवेदन में दिए गए जानकारी का प्रमाण-पत्रों से मिलान के समय यदि इनमें कोई भिन्नता पायी जाती है तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.
