बीजेपी ने परिवारवाद पर लालू यादव को घेरा, उनके करीबियों को भी किया कटघरे में खड़ा

बिहार : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर पटना आए और अपने संबोधन में उन्होंने कई बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को टॉरगेट किया. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीजेपी का कोई भी नेता जब बिहार आता है, उसके निशाने पर लालू प्रसाद यादव ही होते हैं. तो क्या लालू प्रसाद यादव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती हैं या फिर इसके कुछ अलग राजनीतिक मायने हैं. गुरुवार को जेपी नड्डा पटना पहुंचे और उन्होंने बापू सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान एक बार नहीं बल्कि कई दफे उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना सदा सबसे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह बयान सुनिए. ऐसा नहीं है कि सिर्फ जेपी नड्डा के ही निशाने पर लालू यादव हैं.

बिहार विधानसभा में लालू यादव के कद्दावर विधायक को वापस लेने पड़े शब्द,  बोले- मैं तो बैठा था - RJD Suprimo Lalu Prasad Yadav strong MLA Bhai  Virendra had to withdraw words

परिवारवाद को लेकर बीजेपी ने लालू यादव पर उठाए सवाल

कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर आए और उन्होंने भी लालू प्रसाद यादव को ही निशाने पर रखा. लालू प्रसाद यादव बीजेपी नेताओं के निशाने पर हूं तो जाहिर सी बात है कि उनकी पार्टी के नेता भी इस पर पलटवार करेंगे. लिहाजा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अपने नेता का बचाव किया और कहा लालू प्रसाद यादव वह नेता हैं, जिन्होंने कभी बीजेपी के समक्ष घुटने नहीं ठेके और बीजेपी को पानी पिला कर रखा. वहीं, भाजपा के परिवारवाद के आरोपों पर शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जिसकी शादी ही नहीं होगी, जिसे बच्चा ही नहीं होगा, वह आखिर परिवार की बात कैसे करेगा. उसे परिवार का महत्व कैसे पता चलेगा.

राजद-जदयू ने दिया जवाब

भाजपा नेताओं के लालू के हमले के बाद जब जदयू से सवाल किया गया तो जदयू प्रवक्ता हेमराज ने बयान देते हुए लालू यादव की ताकत का वर्णन किया. इसके साथ ही नीतीश कुमार की भी महिमा मंडल कर लिया. वहीं, दूसरी तरफ जदयू प्रवक्ता अनुप्रिया ने कहा कि भाजपा के नेताओं के निशाने पर लालू यादव नहीं है, बल्कि बीजेपी के गठबंधन के साझेदार हैं. भाजपा के जितने भी साझेदार हैं, वह वंशवाद करते हैं. वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. लिहाजा जेपी नड्डा ने लालू यादव पर नहीं बल्कि अपने सहयोगियों पर ही निशाना साधा.

बीजेपी ने आरोपों पर दिया जवाब

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू का मानना है कि पार्टी के नेताओं के निशाने पर लालू यादव नहीं है, बल्कि जो वह परिवारवाद और भ्रष्टाचार करते हैं, वह निशाने पर है. हालांकि नीरज बबलू को जैसे ही याद दिलाया गया कि बीजेपी विरोधी पार्टियों पर परिवारवाद का आरोप लगाती है, लेकिन बीजेपी में भी दूसरी पीढ़ी में कई नेताओं के बच्चे राजनीति करने लगे हैं. जिस पर विपक्ष का कड़ा सवाल है. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बेटा या बेटी सक्षम है, तो उसे राजनीति में लाने में कोई परेशानी नहीं है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading