करोड़ों का पटाखा ज’ब्त: दिवाली से पहले पटाखा व्यवसायियों के खि’लाफ बड़ी क’रवाई

पटना: वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दिवाली से पहले बड़ी करवाई करते हुए 13 जिलों से 21 पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई की है.अधिकारियों के मुताबिक सील किए गए माल की कीमत करीब साढ़े आठ करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.पटाखा का व्यवसाय करने वाले वैसे 21 संदिग्ध व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. जिनके द्वारा लाखों-करोड़ों में पटाखा की खरीद की गयी है, लेकिन काफी कम पटाखा की बिक्री दर्शायी गई है.

Crackers Shop In Gorakhpur : Fireworks Shops Will Be Set Up At 12 Places In The City - Gorakhpur News

वाणिज्य कर विभाग ने की 21 पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई

वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कटिहार, दरभंगा, गया, पटना, सिवान, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालन्दा, भोजपुर, सहरसा और वैशाली में कुल 21 व्यवसायियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गयी. आज गुरुवार शाम 6.45 बजे तक 02 मामलों में कुल ₹ 89.4 लाख की राशि की बिक्री छिपाने का मामला पाया गया और 14 मामले में करीब 8.57 करोड़ की राशि का माल जब्त की गई. एक मामले में व्यवसायी द्वारा कर के मद में 3 लाख का भुगतान भी किया गया.

टैक्स में गड़बड़ी पर हुई कार्रवाई

सूचना मिलने तक विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई जारी है. विभागीय आयुक्त द्वारा बताया गया कि टैक्स में गडबड़ी करने वाले पटाखा व्यवसायियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है और आगे भी विभाग की कार्रवाई टैक्स में गड़बड़ी करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के लिए विभाग द्वारा 27 संयुक्त दल का गठन किया गया. जिसमें कुल 81 पदाधिकारी शामिल थे. आयुक्त द्वारा राज्य के करदाताओं से नियमित रूप से विधिनुसार समुचित कर भुगतान करने का अपील की गई.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading