मुजफ्फरपुर शहर के बैरिया गोलम्बर के पास आज मंगलवार को दशहरा के शुभ अवसर पर सुधा होल-डे- मिल्क पार्लर का भव्य उद्घाटन हुआ। जहां विधायक विजेंद्र चौधरी एवं तिमूल की अध्यक्ष सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। वहीं सुशीला देवी ने फूलों का गुलदस्ता देकर नगर विधायक का स्वागत किया एवं मिल्क पार्लर के उद्घाटन में उपस्थित होने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर तिमूल के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने पार्लर निर्माण के लिए भूमि खंड देने के लिए नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर नगर निगम एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने कहा कि यह तिमूल पार्लर उपभोक्ता की सेवा में सदैव समर्पित रहेगा।
सुधा होल-डे- मिल्क पार्लर के संचालक रवि कुमार, साथी प्रतिनिधि राहुल कुमार एवं सचिन कुमार द्वारा उपभोक्ताओं को हर प्रकार के दुग्ध उत्पादों ही उपलब्धता का विश्वास दिया। साथ ही ग्राहक शुद्ध, ताजा, स्वादिष्ट एवं गुणवत्तायुक्त सुधा उत्पादित दूध, पेठा, पनीर, दही,मक्खन, चमचम, गुलाबजामुन, रसगुल्ला, बालुशाही, बरफी, जैसे स्वादिष्ट मिठाइयों का लुत्फ उठा सकते है।
उद्घाटन समारोह के अन्त में प्रभारी उमाकांत ठाकुर ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापन किया। और कहा कि भविष्य में आगे भी शहर के अन्य हिस्सों में भी जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से सुधा होल-डे- मिल्क पार्लर के निर्माण के लिए कार्य किए जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तिमूल प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी उमाकांत ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष रामसंजीवन राय उपस्थित रहें। साथ ही विपणन शाखा के विकास कुमार सिंह, विकाश ठाकुर, एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहें।

