बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के फार्म भरने की तिथि 10 नवंबर तक कर दिया है। छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए परीक्षा समिति ने यह अंतिम मौका दिया है। इंटर परीक्षा में डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार छात्र-छात्राएं 11 नवंबर तक कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर लें आधिकारिक जानकारी
इस विस्तारित तिथि के तहत अब स्टूडेंट्स का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म वेबसाइट के माध्यम से अब 10 नवंबर, 2023 तक शिक्षक संस्थानों के प्रधान की ओर से भरा जाएगा।
इससे पहले भी बिहार बोर्ड ने बढ़ाई थी फॉर्म भरने की तिथि
इससे पहले भी बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी थी। इसके तहत, बीएसईबी से संबद्ध स्कूलों के प्रमुख और प्रिंसिपल अब 11 अक्टूबर, 2023 तक यह फॉर्म भरने का डेट दिया गया था।

दसवीं कक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी
वहीं बिहार बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के बाद अब दसवीं कक्षा के लिए भी डमी एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर प्रवेश पत्र का लिंक एक्टिव किया है, जिसे स्कूल प्रमुख ही डाउनलोड कर सकते हैं।