मुजफ्फरपुर: बुधवार को मझौलिया स्थित रहबर फ्री कोचिंग सेंटर का निरीक्षण बिहार अंजुमन के संचालक कमरूल होदा द्वारा किया गया। उन्होंने आठवीं नवमीं और दसवीं के बच्चों से वार्तालाप की साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत सच्ची लगन से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 10वीं के बाद अपने भविष्य को किस प्रकार चुन सकते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि पारा मेडिकल, आईटीआई,इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए रहबर फ्री कोचिंग क्लासेस आपके गोल को पूरा करने में हरसंभव कोशिश करता है।

वहीं रहबर फ्री कोचिंग क्लासेज के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इरफान ने बच्चों को हौसला अफजाई किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर शिक्षक साजिद रहमानी, साहिल अंसारी, चांदनी परवीन, साहिबा खातून, और अन्य लोग मौजूद रहे।


