पूर्णिया: देव दिवाली के मौके पर 21000 दीपों की रोशनी से पूर्णिया सिटी काली मंदिर का घाट रोशन हुआ. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम सेवा संघ पूर्णिया के सिटी कली मंदिर में 21000 दीपों को जलाकर पूर्णिया को रौशन किया. इस देव दिवाली को देखने के लिए घंटे लोग इंतजार किया. देर रात तक लोगों की भीड़ लगी थी.पूर्णिया सिटी के सौरा नदी तट पर स्थित काली मंदिर की भव्यता देख आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल हर साल की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रीराम सेवा संघ ने 21000 दीपों की रोशनी से जगमघाट से खूबसूरती में चार चांद लगा दिया. देर रात तक देखने के लिए लोगों की भीड़ जमी रही. घंटों भर इंतजार कर लोग देर रात तक भव्य आरती का आनंद लिया.
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिटी कली मंदिर प्रांगण के सौरा नदी तक पर लोगों की श्रद्धा, विश्वास, ईश्वर की भक्ति और जय श्री राम के नारों से इलाका गूंजता रहा. भव्य आरती देव दिवाली का दृश्य को देखने शहर के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घंटे तक रुक कर लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.श्री राम सेवा संघ के सदस्य राणा प्रताप सिंह ने कहा कि देव दिवाली मनाने के लिए काशी और बनारस के पुरोहितों द्वारा 21 चौकी पर आरती की गई. वहीं गुरुकुल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने भी अपनी कला संस्कृति से सभी श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में विभोर किया छोटे-छोटे बच्चों की गीत संगीत भजन सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई.

श्री राम सेवा संघ के सदस्य राणा प्रताप सिंह ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्णिया में भव्य देव दिवाली मनाई गई .जिसमें काशी और बनारस से आए पुरोहितों के द्वारा 21000 दीपों के साथ 21 चौकिया पर आरती की गई. जिसे देखने के लिए लोग घंटों भर इंतजार किया और देर रात तक भक्ति भाव में विभोर होकर देव दिवाली का आनंद लिए.