बिहार : भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक शिवेश मिश्रा ने नए जीवन की शुरुआत के लिए कदम बढ़ाया है. उन्होंने 3 दिसंबर को शादी की, जिसके बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है. शिवेश मिश्रा का तिलक समारोह 29 नवंबर को संपन्न हुआ था. इस मौके पर, उन्होंने बताया कि इस शादी में कोई दहेज नहीं लिया गया है, इसका मकसद समाज में दहेज प्रथा को समाप्त करना है.
03 दिसंबर को शिवेश मिश्रा की बारात उनके पैतृक घर, अहियापुर से निकली और मधुबनी जिले के रामपट्टी में पहुंची. यहां, शिवेश मिश्रा ने रामपट्टी निवासी श्री लाल बहादुर पांडे की पुत्री राधा कुमारी से शादी की. शिवेश मिश्रा, एक भोजपुरी गायक हैं जबकि उनकी दुल्हन स्नातक पास हैं. शिवेश का कहना है कि मुझे ऐसी जीवनसाथी चाहिए थी जो मेरे घर परिवार को संभाल सकें.
इसीलिए पूजा परफेक्ट चॉइस बनी.आज, यानी 5 दिसंबर को, शिवेश के पैतृक गांव में बहुभोज का आयोजन किया गया है, जबकि कल, यानी 6 दिसंबर को, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. शिवेश और पूजा के परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि शिवेश और पूजा ने कई सालों तक एक दूसरे को पसंद किया था. कई साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, उन्होंने इस अनजान रिश्ते को शादी के रूप में बदलने का निर्णय लिया. इसके बाद, घरवालों को इसकी जानकारी दी गई और उनकी रजामंदी से यह लव मैरेज एक यादगार अनुभव बन गई है.