बिहार के इस जिले में करें मां वैष्णो देवी के दर्शन…बस इतना है शुल्क

वैशाली : भारत में एक प्रमुख तीर्थ स्थल, माता वैष्णो धाम, जिसे देखने की इच्छा हर किसी के मन में होती है. लेकिन, अनेक कारणों से लोग वहां नहीं पहुंच पाते, जिससे उन्हें हमेशा एक अधूरी इच्छा का अहसास रहता है. यदि आप भी माता वैष्णो देवी, बर्फानी वाले बाबा अमरनाथ, और भैरव बाबा के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए सोनपुर मेला एक शानदार विकल्प हो सकता है. यहां आपको सभी अनुभव मिलेंगे जो आप वहां प्राप्त कर सकते थे. सोनपुर में बना 130 फीट ऊंचा वैष्णव देवी मंदिर एक आश्चर्यजनक स्थल है, जिसकी निर्माण प्रक्रिया में 17 दिन लगे. केवल 50 रुपए का खर्च करके आप यहां पर छह धामों का दर्शन कर सकते हैं.

माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका दे रहा IRCTC, 2845 रुपये में बुक कर सकते  हैं टूर पैकेज का टिकट | irctc mata vaishno devi tour package booking check  train timing

हर दिन 10 हजार तक भक्त करते हैं दर्शन
अगर आप भी वैष्णो देवी की इस गुफा और मंदिर के पवित्र स्थानों के दर्शन करने का इरादा रखते हैं, तो यह एक अच्छा अनुभव हो सकता है. यहां आकर आप भक्ति में लीन हो जाएंगे और एक अलग अनुभव का एहसास करेंगे. आपको बता दूं कि जिस रीति से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा की पहाड़ियों के बीच चढ़ते हैं, वैसे ही यहां आपको भी एक किलोमीटर तक सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा. पूरे परिसर को इस तरीके से व्यवस्थित किया गया है ताकि आप पहाड़ों के बीच में होने का अद्भुत अहसास कर सकें. इसके साथ ही, आपको यहां माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर का दर्शन भी करने का सौभाग्य मिलेगा. मंदिर से जुड़े लोगों के अनुसार, यहां प्रतिदिन 9 से 10 हजार लोग दर्शन करने आ रहे हैं.

Navratri 2022: Vaishno Devi Shrine All Set To Welcome Pilgrims During  Navratri Festival

17 दिन में 25 मजदूरों ने बनाया गुफा
माता वैष्णो देवी के गुफा का निर्माण सुपरवाइजर गुड्डू के ओर से किया गया है, जिन्होंने बताया कि यह मंदिर 130 फीट ऊंचा है और इसे तैयार करने में करीब 17 दिनों का समय लगा. रोज 25 मजदूर इस काम में लगे रहते थे और इस पूरे प्रक्रिया में कुल 35 लाख रुपये खर्च हुआ है. भक्तों को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 1 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है, जिसमें वे सबसे पहले वानगंगा का दर्शन करते हैं, फिर चरण पादुका, अधकुमारी, मां वैष्णो देवी, बाबा भैरव, और बर्फानी वाले बाबा अमरनाथ के दर्शन करते हैं, जो सभी तलों पर स्थित हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading