सीतामढ़ी के कई स्कूलों के बच्चीं को नहीं मिल पाएगा योजनाओं का लाभ

बिहार: बिहार के सीतामढ़ी जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 70,049 बच्चों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अब तक डाटा इंट्री नहीं किया गया है। कक्षा एक से 12 वीं तक कुल नामांकित 7,54,434 बच्चों में से नए नामांकित 70,049 बच्चों का ई-शिक्षा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन समेत डाटा इंट्री नहीं किया जा सका है। इतना ही नहीं ई-शिक्षा कोष में पूर्व से प्रविष्टि किए गए बच्चों का कक्षा प्रमोशन के आंकड़ों के सत्यापन में भी विभागीय आदेश की अनदेखी की जा रही है।

Live Chennai: How the TN government would be helping the parents of the  school students?,How the TN government would be helping the parents of the  school students?

नवंबर में पूरा होना था काम

इधर, विभाग द्वारा डाटा इंट्री का काम नवंबर में ही कर लेने का निर्देश दिया गया था। इस बावत डीईओ प्रमोद कुमार साहू द्वारा पूर्व में ही सभी संबंधित स्कूलों व बीईओ को क्षेत्र के स्कूलों में नामांकित बच्चों के कक्षा में प्रमोशन यानी निचली कक्षा पास कर उच्च कक्षा में जाने का रिपोर्ट पोर्टल पर अपग्रेड कराने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके अब तक इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का डाटा इंट्री नहीं किया गया। हालांकि, ई-शिक्षा कोष का पोर्टल अब भी खुले रहने की बात कही गई है।

हेडमास्टर और बीईओ को दी चेतावनी

इस स्थिति में एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने सभी बीईओ को क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों का कक्षा प्रमोशन रिपोर्ट व नया नामांकन की प्रविष्टि तथा इसका सत्यापन अविलंब पूरा करा लेने के लिए कहा है। डीपीओ सुभाष कुमार ने संबंधित वंचित बच्चों का रजिस्ट्रेशन के लिए हेडमास्टरों व बीईओ को 24 घंटे का समय देते हुए जल्द रजिस्ट्रेशन करा लेने की चेतावनी दी है। पोर्टल बंद होने की स्थिति में सारी जवाबदेही प्रधानाध्यापकों की होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading