प्रखंड के शिवगंज नूनगरा पथ के राजघाट के पास स्थित पुल के ध्वस्त होने के बाद आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है। बता दें कि उक्त आरसीसी पुल कई वर्ष से क्षतिग्रस्त था। लोग क्षतिग्रस्त पुल से होकर किसी प्रकार से आवागमन करते थे। कई बार मांग करने के बाद भी पुल निर्माण की दिशा में विभागीय पहल नहीं किया जा सका था। इस बीच तीन रोज पूर्व वाहन गुजरने के क्रम में पुल ध्वस्त हो गया है। बता दें कि उक्त पथ से राजघाट, शिवगंज, कदवा, कमली बारी, नूनगरा सहित कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं।

पुल ध्वस्त होने से बढ़ी परेशानी
साथ हीं किसानों का खेत खलिहान से फसल लाने का भी वह एक मात्र मार्ग है। पुल ध्वस्त होने की दशा में जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं, पुल पर सुरक्षात्मक कोई उपाय नहीं करने की वजह से रात में दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। उक्त जगह डायवर्सन नहीं होने की स्थिति में पथ पर चार पहिया वाहनों का परिचालन पूर्ण ठप हो गया है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुल के किनारे अवरोध लगा कर शीघ्र पुल बनाने की मांग की है।
