बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा कल, 16000 कैमरों से रखी जाएगी अभ्यर्थियों पर नजर

पटना : बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर यानी कल को दो शिफ्ट में किया जा रहा है. इस संबंध में बिहार अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1275 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है और परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे.

Education News : BPSSC announced Bihar Daroga Bharti 2022 main exam date  for sub Inspector know about PET - Bihar Daroga Bharti 2022: बिहार दरोगा  भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख

दारोगा भर्ती परीक्षा पर बीपीएसएससी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा में 6.61 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. कुल 613 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक शिफ्ट में 3.30 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. केएस द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा में क्वेश्चन पेपर आउट ना हो इसकी पूरी मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है. जिला तक परीक्षा का क्वेश्चन बुकलेट पहुंचा दिया गया है, अब जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है.

कल बिहार दारोगा भर्ती की परीक्षा

आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 16000 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है. परीक्षा में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भी व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है. यदि कोई अभ्यर्थी किसी और परीक्षा में दूसरे नाम से बैठा है और इस परीक्षा में दूसरे नाम से बैठा हुआ नजर आता है तो उसे एआई पहचान कर लेगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading