पटना. बिहार से बड़ी खबर है. शिक्षक बहाली फेज 2 का परिणाम आज ही जारी हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद दोपहर इसको लेकर प्रेस को संबोधित कर सकते हैं. वे प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक तक के परिणाम की घोषणा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि TRE 2 का रिजल्ट बनकर तैयार है और इसे आज प्रकाशित किया जा सकता है.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे चरण में 1 लाख 21 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. इसमें लगभग 8 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

बताया जा रहा है कि अब बीपीएससी की ओर से शिक्षक बहाली फेज-2 परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है और किसी भी समय इसकी घोषणा की जा सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट जारी करने के साथ ही जिलों का भी आवंटन कर दिया जाएगा. सफल अभ्यर्थियों के रिजल्ट के साथ जिला का नाम अंकित होगा.