पटना : बिहार की राजधानी पटना पहुंचते ही जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंहने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सभी बातों का हम जवाब देते चले. यही हमारा काम बचा है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की बैठक जो दिल्ली में हुई है. उसमें यह तय किया गया है कि 3 सप्ताह के अंदर सभी राज्यों में सीट शेयरिंग हो जाएगी.

‘बीजेपी तानाशाही कर रही है’
ललन सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग कुछ से कुछ ऐसे ही बोलते रहते हैं और उससे कुछ होने वाला नहीं है. इंडिया गठबंधन की बैठक में जो बातें हुई, कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को बुरा लगा. इसीलिए उसके नेता इस बैठक को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्होंने सदन से संसद के निलंबन के मामले को लेकर भी जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा तानाशाही कर रही है. सांसदों का सिर्फ यही गुनाह था कि संसद के अंदर जो घटना हुई उसको लेकर गृह मंत्री सदन में जवाब दें, यही मांग कर रहे थे.
‘सिर्फ गृह मंत्री से संसद घुसपैठ मामले पर जवाब मांगा था’
आगे ललन सिंह ने कहा कि इसको लेकर इतनी बड़ी बात हो गई कि सांसदों को निलंबित किया जा रहा है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा और कहा कि घटना सदन के अंदर हुआ और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में जाकर बयान देंगे. यह हो सकता है क्या. निश्चित तौर पर सांसद यही मांग कर रहे थे कि जो घटना हुई है. उसकी असलियत क्या है, कौन था, क्या था, यह जवाब सरकार को देना था. लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया और उल्टे विपक्ष के सदस्यों को को निलंबित किया.

‘सुनील कुमार पिंटू बीजेपी की राह पर हैं’
ललन सिंह ने अपने सांसद सुनील कुमार पिंटू को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम लोग शुरू से समझते थे कि वह किस राह जाने वाले हैं. पहले भी हमने पूछा था कि आप कब भाजपा की तरफ जाएंगे, तो उन्होंने कहा था कि 2024 में. अब तो समय आ गया है. वह भाजपा की तरफ जाएंगे. इसीलिए वह इस तरह का बयान देते हैं. उनसे पूछा गया कि क्या आप पार्टी की तरफ से कार्रवाई कीजिएगा, तो उन्होंने इंकार किया और कहा कि पहले से हम जानते थे कि वह उधर जाने वाले हैं. अब उनको क्या कहना है.