योध्या में 22 जनवरी को 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. इसको लेकर अलग-अलग संगठनों समेत विश्व हिंदू परिषद ने भी अपनी तरफ से तैयारी तेज कर दी है. विश्व हिंदू परिषद के सेक्रेटरी मिलिंद परांदे ने राम मंदिर को लेकर पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई अहम जानकारी दी. उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन के दिन का क्या कुछ कार्यक्रम होगा इसको लेकर काफी कुछ शेयर किया.

मिलिंद परांदे ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ 7 से 8 हजार लोग उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद आम लोग 23 जनवरी से राम लला का दर्शन कर सकेंगे. इसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार से भी हजारों लोग अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए जो लोग हैं उनको सबसे पहले राम लला का दर्शन कराया जाएगा.
बिहार के लोगों को अयोध्या ले जाएगा विश्व हिन्दू परिषद
मिलिंद परांदे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बिहार से उनलोगों को राम लला का दर्शन कराने ले जाएगी, जिनके परिवार के सदस्य राम मंदिर बनाने के आंदोलन से जुड़े हुए थे और जिन्होंने अपना बलिदान दिया था. विश्व हिंदू परिषद खासतौर पर ऐसे परिवार को अयोध्या ले जाकर राम लला का दर्शन करवाएगी. बिहार में विश्व हिंदू परिषद तेजी से इसकी तैयारी कर रही है. मिलिंद परांदे ने कहा कि इसी को लेकर हमलोग पटना पहुंचे हैं.

विश्व हिंदू परिषद तैयारी में जुटी
उन्होंने कहा कि जो लोग अयोध्या जाएंगे उन्हें रहने में कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने तैयारी कर ली है. हमलोगों ने बिहार से वैसे बलिदानी परिवार के सदस्य को राम लला का दर्शन कराने का योजना बनाई है जो राम मंदिर जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है. उसके बाद 23 जनवरी से जिस तरह से राम लला के दर्शन करने लाखों लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद भी विशेष तैयारी कर रही है, ताकि दर्शन करने वाले किसी श्रद्धालु को किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो.