मुजफ्फरपुर : पौष माह कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि पर महाकाल सेवा दल द्वारा बाबा गरीबनाथ जी का रंग बिरंगे फूलों से महाश्रृंगार एवं महाआरती की गई। इससे पहले गरीबनाथ मंदिर के महंत द्वारा विधिपूर्वक मंत्रोच्चार कर बाबा गरीबनाथ जी का दूध, दही , घी, मध तथा शक्कर से जलाभिषेक किया गया ।।

वहीं आरती पूजन के दौरान श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। जिसमे दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने कहा कि साल के अंत में दल की ओर बाबा का महाश्रृंगार फूलो से किया गया है। कोरोना महामारी फैलती जा रही है उसके रोकथाम के लिए सभी ने बाबा गरीबनाथ जी से प्रार्थना की।

साथ ही महाकाल सेवा दल के उपाध्यक्ष उज्जवल सहनी जी के द्वारा रंग बिरंगे गुलाल से अयोध्या के राम मंदिर का स्वरुप बनाया गया जिसमे दल के संरक्षक अरविंद सिंह,रमेश रत्नाकर, देवमिश्रा,अध्यक्ष आकाश चौधरी,नथुनी महतो ,अजीत पटेल,प्रकाश चौहान,कुनाल पटेल,कुनाल श्रीवास्तव,शिवम ,कृष्णा श्रॉफ,रौनक श्रॉफ,ओम प्रकाश, सूरज,रौशन,सीमा चंद्र वंशी,मोनिका एवं अन्य भक्तगण शामिल हुए ।
