बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चाओं पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन उन्हें संयोजक बना भी दे तो भी कुछ नहीं होगा। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड के बीच टकराव है और ये दोनों कांग्रेस के साथ टकराव में हैं। बिहार में जदयू और राजद के बीच खींचतान चल रही है। राजद और जदयू की कांग्रेस से ठन गई है। हुसैन ने कहा, नीतीश कुमार को एक बड़ा सपना दिया गया था कि अगर आप बीजेपी छोड़ देंगे तो आपको विपक्ष का चेहरा बनाकर प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर पहले से ही काफी विवाद है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाया था, जिससे नीतीश कुमार निराश हुए थे। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताते हुए हुसैन ने कहा, पीएम मोदी हैट्रिक लगाएंगे और इस बार 400 का आंकड़ा पार करेंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा, नीतीश कुमार को सांत्वना पुरस्कार यानी संयोजक का पद देने पर चर्चा चल रही है। सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री का पद पूरी तरह से जनता द्वारा आरक्षित कर दिया गया है। नरेंद्र मोदी जब तक चाहेंगे, तब तक देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। इस बार वह हैट्रिक मारेंगे और इस बार वह 400 का आंकड़ा पार करेंगे।

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग भी जानते हैं कि मोदी को हराना असंभव है। क्योंकि अब कोई पद नहीं है। इसलिए वे सांत्वना पुरस्कार के रूप में संयोजक का पद मांग रहे हैं। अगर उन्हें संयोजक बना भी दिया जाए तो भी कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा, अब पूरा माहौल राममय और मोदीमय है और इस बार भी मोदी जी आएंगे और जीतेंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन के संयोजक बनने की चर्चा शुरू हुई, उससे साफ है कि जेडीयू की दबाव की रणनीति राष्ट्रीय राजनीति में भी सफल रही है।