बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल, कनकनी व कोहरे का भी अलर्ट जारी

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं अब ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं सुबह में कनकनी से जनजीवन पर असर पड़ा है.मौसम विभाग गुरुवार से पटना समेत अन्य जिलों में ठंड और बढ़ने की बात कह रहा है. विभाग ने घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों के भीतर राज्य में तापमान तेजी से गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने 12 जनवरी से राज्य में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

jharkhand weather imd forecast 11 degree temperature in ranchi kankani  strong winds fog - Jharkhand Weather: ठंड के आगोश में झारखंड, रांची में 11  डिग्री तापमान; पांच दिन में और बढ़ेगी कनकनी ...

आपको बता दें कि ठंड को देखते हुए पटना समेत कुछ जिलों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. वहीं लोगों को बढ़ते ठंड से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह से राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि शेष हिस्सों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है. साथ ही बुधवार से रात का तापमान और गिरने लगा है, जिससे उमस बढ़ गई है.

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में घना और मध्यम कोहरा छाया हुआ है. सतही पछुआ हवा और उत्तर पछुआ हवा के कारण राज्य में मौसम ठंडा बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत पर पड़ने की संभावना है, जिससे बिहार के तापमान में गिरावट जारी रहेगी.

Bihar Weather News: बिहार में कोहरे और कनकनी बीच शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी,7  जनवरी तक सभी स्कूल बंद - Latest Bihar News| Current News of Bihar| Patna  Bihar News In Hindi

इन जिलों में होगी सबसे ज्यादा ठंड

आपको बता दें कि भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, सबौर और फारबिसगंज में अधिकतम तापमान सामान्य सात से आठ डिग्री सेल्सियस कम होने के कारण सबसे ज्यादा ठंड रहा. वहीं पटना, गया, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण जिले में मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया. बता दें कि गिरते तापमान के कारण रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, कई सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं और कई उड़ानें भी अपने निर्धारित समय से देरी से उड़ान भर रही हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading