बिहार : कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं में 16 जनवरी तक पठन-पाठन ठप रहेगा। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किया है। इसके तहत 13 से 16 जनवरी तक प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों समेत निजी एवं सरकारी स्कूलों में आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

नौवीं की कक्षा सुबह 9 बजे से
नौवीं तथा उससे ऊपर की कक्षाएं पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह नौ से अपराह्न 3.30 बजे तक पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। डीएम कोर्ट से जारी आदेश में कहा गया है कि मिशन दक्ष या बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित होनेवाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
सारण में भी नर्सरी से आठवीं तक स्कूल बंद
सारण जिला शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। जिले का न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की भी आशंका जताई है। ऐसे में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सारण जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी अमन समीर ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है इसमें जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक आंगनबाड़ी केंद्रों सहित की पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाएं 10:00 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी।

जिला अधिकारी की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला अधिकारी ने प्री-नर्सरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य स्कूलों में कक्षा आठ तक शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा। यह आदेश 13 – 16 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।