भारतीय रेल में सीट की कम वैकंसी को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन। भारतीय रेलवे द्वारा निकाली गई वैकंसी में इस वर्ष मात्र 56सौ सीट ही रेलवे द्वारा जारी कई गई है, जबकि छात्रों ने लाखो की संख्या में फॉर्म भरा है। रेलवे द्वारा इस वैकंसी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के छात्रों ने आज जमकर प्रदर्शन किया।

जहां छात्र गौतम यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहां कि हमे रोजगार चाहिए रेलवे की वैकंसी 2018 में 65 हजार के करीब आई थी लेकिन इस बार केवल 56सौ वैकंसी जारी की गई है। छात्रों का कहना है कि एएलपी एयर टेक्नीशियन का पोस्ट बढ़ाया जाए। साथ ही रेलवे में खाली सभी सीटों पर नियुक्ति हो और आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाए। इस मौके पर भारी संख्या में छात्र उस्पस्थित रहें।
