बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। जहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक इस साल परीक्षा में 13 लाख चार हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिसे लेकर मुजफ्फरपुर में कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के गाइडलाईन के अनुसार परीक्षार्थियों को सलाह दी गई थी कि वे परीक्षा से आधा घंटा पहले सेंटर पहुंचें। पहली पाली की परीक्षा का समय 9:30 जारी किया गया था जिसमें छात्रों को 9:00 बजे तक ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करना अनिवार्य है।

इसी बीच मुजफ्फरपुर के एमबीबीएल इंटर कॉलेज में मोतीपुर से आई एक छात्रा का मामला सामने आया है जिसमें उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। छात्रा का कहना है कि 9 बजकर दो मिनट पर वह परीक्षा केंद्र पहुंची।

जहां 2 मिनट लेट होने पर उसे कॉलेज के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। लाख हाथ-पैर जोड़ने पर भी छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। वहीं छात्रा का कहना है कि जिसके तुरंत बाद 9:20 में एक शिक्षिका को अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई।