मुजफ्फरपुर के नवयुवक समिति ट्रस्ट सरैयागंज स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी ध्वजा प्रसाद साहू की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहाँ उन्हें याद करते हुए उपस्थित अतिथियों ने ध्वजा प्रसाद साहू एवं महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम ध्वजा प्रसाद साहू स्मारक समिति के तत्वाधान में सचिव संजीव कुमार के निर्देशन में किया गया।

जहां सदस्य भूपाल भारती ने कहा कि सभी को अपने जीवन में सादगी और ईमानदारी को लेकर चलना ही ध्वजा प्रसाद साहू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। ध्वजा बाबू ने गांधीजी के मिशन को स्वीकार कर इसे देश भर में प्रचारित किया। मूल्यों की राजनीति व राजनीति में त्याग के लिए ध्वजा बाबू को हमेशा याद किया जाएगा। ध्वजा बाबू देश और समाज की धरोहर थें।

साथ ही डॉ पुष्पा प्रसाद ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी ध्वजा प्रसाद साहू खादी जगत के भीष्मपितामह थें। ध्वजा बाबू के आदर्शों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही अन्य वक्ताओं ने ध्वजा बाबू को बिहार के गांधी के रूप में याद करते हुए उन्हें संकल्पित खादी सेवक, त्यागमूर्ति व महान स्वतंत्रता सेनानी बताया। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्वोदयी नेता जगन्नाथ पाण्डेय ने किया। इस मौके पर संजय पंकज, देवीलाल, सुरेश कुमार, अशोक भारती, दिलीप साहू, सविता जायसवाल, संजीव साहू, संगीता कुमारी, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


