लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी दल, दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज

पटना: तमाम राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.भारतीय जनता पार्टी भी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इसी कड़ी में दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजित हो रहा है. 17 और 18 फरवरी यानी दो दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देशभर से बीजेपी के तमाम बड़े चेहरे शामिल होंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी दिल्ली गए हैं.

Bihar: 'एक-एक का इलाज करूंगा...', 5 विधायकों के गायब रहने पर भड़के सम्राट  चौधरी; सदन में ही दे दी Warning! - Samrat Choudhary got angry over the  disappearance of 5 MLAs Gave

बिहार के 500 नेता आमंत्रित

बिहार से भी तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दिल्ली पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए बिहार के 500 से अधिक नेताओं को आमंत्रित किया गया है. हालांकि दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं की संख्या इससे कहीं ज्यादा है.

दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक

भारतीय जनता पार्टी 17 और 18 फरवरी को राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है. इस बैठक में देश भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. 15000 से अधिक नेता और कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं. 17 फरवरी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होनी है और ठीक उसके दूसरे दिन 18 फरवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. बैठक में महत्वपूर्ण और नीतिगत फैसले की उम्मीद जताई जा रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading