बिहार : एआईएमाआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दो दिवसीय सीमांचल दौरा पर पहुंचने पर शुक्रवार को पौआखाली मेला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी पर उनके चार विधायकों को तोड़ने के लिए तंज भी कसा।

तेजस्वी तो हमारे चार गुलाब जामुन भी नहीं पचा पाए: ओवैसी
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले राजद के तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने सीमांचल इलाके से उनके चार गुलाब जामुन खा लिए लेकिन पचा नहीं पाए। उन्होंने खुले मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ सत्ता का ही लोभ है। इन चार सालों में नीतीश कुमार ने तीन बार पलटी मारा है। वे सीमांचल के साथ-साथ बिहार की जनता को भी गुमराह कर रहे हैं। वोटरों को उन्होंने बेवकूफ बनाने का काम किया है। उन्होंने वर्तमान में जदयू और भाजपा की सरकार बनने का जिम्मेदार तेजस्वी यादव को बताया। उन्होंने कहा कि इल्जाम हम पर लगाया जाता है और धोखा कौन दे रहा है ये जनता देख रही है।

ओवैसी ने पीएम मोदी को भी घेरा
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अकलियत के साथ हर समय धोखा किया गया है। उन्होंने बिहार के लिए कहा कि यादव, कुर्मी का बड़ा नेता बने तो कोई गुनाह नहीं। यदि अकलियत का नेता उभरता है तो तकलीफ होती है। उन्होंने अंत में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक ओवैसी है अकलियतों को न्याय दिलाने का कार्य चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वे और भी लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे। कार्यक्रम को अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने भी संबोधित किया। वहीं जनसभा को सुनने काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।